कॉमेडियन सुनील ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री में कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

Entertainment

लोकप्रिय कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर जिसको आपने कपिल शर्मा में गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे मशहूर किरदारों में एंटरटेन करते हुए देखा होगा. वैसे तो सुनील ग्रोवर मनोरंजन के दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं. सुनील ग्रोवर लंबे समय से मनोरंजन की दुनिया का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. उनके शानदार अभिनय चाहे व छोटी हो या बड़ी, हमेशा आनंदित करने वाला प्रदर्शन होता था. सुनील अपनी प्रतिभा के कारण सभी का ध्यान आकर्षित करने में हमेशा सफल रहे हैं. हर बार लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे हैं. हालांकि सुनील अब कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दर्शकों के दिमाग में उनका किरदार अभी भी जिंदा है.

बता दें, “द कपिल शर्मा शो” छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर रहे हैं. हालांकि सुनील ग्रोवर को कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा गया है जैसे सैफ अली खान की तांडव और हाल ही में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की गुड बाई ( Good Bye) में कीट्टी नाम के एक पंडित का भूमिका निभाते नजर आ चुके हैं और जल्द ही सुनील ग्रोवर को आप शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में भी देखेंगे.

क्या सुनील ग्रोवर टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार है? 

पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर से टेलीविजन पर लौटने की उनकी योजना के बारे में पूछा गया. इसके बारे में बात करते हुए, सुनील ने कहा, “टेलीविजन एक बहुत बड़ा माध्यम है, और मैं टेलीविजन की वजह से ही सब कुछ हूं. मैं वास्तव में टेलीविजन पर कुछ करने को तैयार हूं, और अगर कुछ दिलचस्प पेशकश की जाती है, तो मैं निश्चित रूप से इसे करूंगा.” इसके साथ ही, सुनील ग्रोवर ने अपने आगामी वेब शो, अपने गृहनगर, कैसे उन्होंने अजय देवगन के साथ अपनी पहली फिल्म हासिल की, दिल की सर्जरी के बाद का जीवन, और बहुत कुछ सहित कई चीजों के बारे में बात की.

बता दें कि सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी वेब शो “यूनाइटेड कच्चे” जो जी-5 (ZEE 5) ओटीटी पलेटफॉर्म में आज रिलीज हुई है उसको लेकर सुनील बिजी चल रहे हैं. इस सीरीज में सुनील ग्रोवर के अलावा सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयानी दीक्षित और नीलू कोहली भी नजर आएंगे.

 

Spread the love