ओरमांझी में पूर्वी भारत के सबसे बड़े व राज्य का पहला तितली पार्क का उद्घाटन

Entertainment

Eksandeshlive Desk

मेसरा : राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत ग्राम चकला स्थित पूर्वी भारत के सबसे बड़े व झारखंड का पहला तितली पार्क का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन मंगलवार को पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते द्वारा फीता काटकर किया गया है। मालूम हो कि यह तितली पार्क लगभग 20 एकड़ क्षेत्रफल पर फैला हुआ है। जहां पर वर्तमान समय में 88 से अधिक प्रजाति के रंग-बिरंगी तितलिया मौजुद हैं। साथ हि तितलियों के जीवन को और भी खुशनुमा बनाने के लिए होस्ट एवं नेक्टर प्लांट भी लगाए गए हैं। साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि सैलानी बिल्कुल नजदीक से भी तितलियों का दीदार कर सकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मानों, सैलानियों को हर दृष्टिकोण से आनंद और उत्साह देने के उद्देश्य से ही सरकार द्वारा उक्त तितली पार्क को खोला गया है। यह तितली पार्क भगवान बिरसा जैविक उद्यान के सामने और मछली घर के बगल में स्थित है। इस पार्क में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं,जहां लोग अपनी यादगार पल अपने-अपने फोन के कैमरे के जरिए सहेज कर रख सकते हैं। बेहद आकर्षक नजारा है,और दिल के लिए काफी सुकून दायक पार्क है। हर तरह की फूल-फुलवारीयां,सैलानियों के टहलने व बैठने के व्यापक इंतजाम हैं। पार्क का उद्घाटन होते ही आस-पास व दूर दराज के लोग पार्क में अपने-अपने परिवार के साथ पहुंचने लगे हैं। इस पार्क के प्रवेश द्वार पर ही टिकट काउंटर बनाया गया है,जहां से लोग बड़ी आसानी के साथ प्रवेश एवं पार्किंग दोनों की टिक ले सकते हैं ।