समान नागरिक संहिता (UCC) का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही उठाया था. जिसके बाद से इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने यूसीसी का समर्थन किया है तो वहीं, कई पार्टियों ने इसका विरोध किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भाजपा की मोदी सरकार इसे 2024 का चुनावी मुद्दा बना सकती है. ऐसे में अब कांग्रेस के एक बड़े नेता ने यूसीसी का समर्थन किया है.
हिमाचल कांग्रेस के मंत्री ने दिया समर्थन
वहीं, आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे के बाद अब हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रमादित्य सिंह ने यूसीसी का समर्थन किया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि उम्मीद है की भाजपा इस पर भी प्रोपेगेंडा नहीं करेगी. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के खेल मंत्री ने भाजपा से सवाल पूछा है कि यह मुद्दा लोकसभा चुनाव से पहले ही क्यों उठाया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि 30 जून को ड्राफ्ट कमिटी ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंप दिया है. जल्द ही देवभूमि उत्तराखंड में यूनिफोर्म सिविल कोर्ड लागू कर दिया जाएगा.