एक दिन के लिए बीजेपी विधायक बनी 12वीं टॉपर सुनैना

States

आपने नायक फिल्म देखी होगी तो आपको पता होगा कि फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए सीएम बन जाते हैं ,ऐसा ही एक मामला यूपी के रामपुर में भी देखने को मिला. बता दें कि रामपुर में cbse  12वीं की टॉपर सुनैना को एक दिन के लिए विधायक बनाया गया. विधायक बनकर सुनैना ने दिन भर विधायक की तरह सारे काम किए.अब जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनैना ने मुरादाबाद मंडल में टॉप किया है. सुनैना ने 98.8 मार्क्स लाकर टॉप किया है.सुनैना के रिजल्ट से खुश होकर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने इसे महिला सशक्ति करण से जोड़ते हुए उसे एक दिन की विधायक बनाया. इस पर आकाश सक्सेना ने कहा- ये बड़े गर्व की बात है कि रामपुर की बच्ची ने टॉप किया है. उसके माता-पिता और उसकी स्कूल की जो प्रिंसिपल उन सबको बहुत बधाई. उनकी वजह से रामपुर का नाम रोशन हुआ है. बच्ची जिस तरह से पढ़ाई में आगे बढ़ रही है उसे हमेशा अनुभव रहना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है आने वाले समय में ये बच्ची बहुत तरक्की करेगी.

इस मौके पर सुनैना ने कहा कि उन्हें एक दिन की विधायक बनकर बहुत अच्छा लगा. इससे उन्हें इस पद की गरिमा को समझा और विधायकों की मेहनत को भी जाना. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की तारीफ करते हुए छात्रा ने कहा कि उन्होंने मुझे जो मौका दिया उससे मैं काफी खुश हूं