पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में चल रहे तृतीय स्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। जिसमें बबलू सपोर्टिंग क्लब और लाल बादशाह की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में मैच जीता। पहला मुकाबला बीएन बनाम बबलू स्पोर्टिंग क्लब खिलाड़ी के बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल कर अपने टीम को बराबरी पर ले गई, पेनाल्टी शूटआउट के दौरान बबलू स्पोर्टिंग क्लब की टीम दो गोल की बढ़त बना कर इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे बबलू स्पोर्टिंग क्लब के विकास कुमार को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। दूसरा मैच ककराहीगड़ा बना लाल बादशाह टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूटआउट के दौरान 10-11 से लाल बादशाह की टीम विजयी रही, जिसके मैन ऑफ द मैच अंकित उरांव को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला लाल बादशाह बनाम बबलू स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट के दौरान दो गोल की बढ़त बनाकर लाल बादशाह की टीम विजयी हुई, जिसके मन ऑफ द मैच हुए नीरज तिग्गा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मैच के दौरान सुनील प्रसाद, दीनदयाल नोनिया, दीपक कुमार महतो, पप्पु सोनी, मुकेश महतो, मुकेश राणा, मनोज महतो, विकास महतो, संदीप गुप्ता, सेवा उरांव ,तुलसी भुईया, संतोष महतो, ब्रह्मदेव कुमार, दीपक उरांव, रामकुमार भुईयां, नरेश रावत समेत अन्य लोग उपस्थित थे।