दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल का विधिवत उदघाटन

360° Ek Sandesh Live Health

पटना : विश्वस्तरीय सुविधा सम्पन्न दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल का भव्य उदघाटन, पटना , बिहार हीं नहीं देश के जाने -माने नेत्र चिकित्सक डॉ सत्यप्रकाश तिवारी एवं बंदना तिवारी के द्वारा दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल का भव्य आयोजन विश्वेशवरैया नगर (गोला रोड ) बैली रोड में किया गया . जिसका उदघाटन आई एम ए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में पुरे बिहार के डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं सकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए | दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है यहाँ विश्वस्तरीय ऑपरेशन थिएटर , विश्वस्तरीय मशीन एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों की पूरी टीम चौबीसों घंटा उपलब्ध है. यह हॉस्पिटल साफ – सफाई के लिहाज से भी विश्वस्तरीय अस्पताल के मानक पर खरा उतरता है . दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया की यहाँ नेत्र उपचार और सर्जरी नियमित नेत्र परीक्षण और नेत्र जाँच से लेकर महत्वपूर्ण सर्जीकल हस्तक्षेप तक, हमारे अस्पताल आपके आँखों के लिए समग्र उपचार प्रदान करते हैं. हम अपवर्तन सुधार के लिए लेज़र सर्जरी की एक विस्तृत श्रृंखला , लसिक , इंट्रालसे, रिलेक्स स्माइल और काउंटरा भी प्रदान करते हैं. नवीनतम तकनीक का उपयोग करके हमारे सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों और तकनीशियनों द्वारा पेश की जाने वाली विभिन्न तकनीको और उपचारों के बारे में ग्लूडइंट्राओकुलर लेंस आई ओएल एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग आँखों की सर्जरी में आँख के अंदर लेंस प्रत्यरोपित करने के लिए किया जाता है. पीडीई के एक आंशिक मोटाई वाला कॉर्निंया प्रत्यारोपण है रोगग्रस्त एंड़ोचेलीयल कोशिकाओं को रोगी के शरीर से हटा दिया जाता है. ओकुलोप्लास्टि यह एक ऐसा शब्द है जिसमें कई तरह की प्रक्रियायें शामिल है , जिनमें पलकें , भौहे, आंसू नलिकायें और चेहरा ओक्यूलोप्लास्टिक शामिल है . वायवीय रिटायनौपेक्सी (पिआर ) न्यूमेटिक रिटायनौपेक्सी पी आर एक न्यूनतम इंवेसीव प्रक्रिया है जिसे गैस इंजेक्ट करके कुछ प्रकार के रेटिनल डिटैचमेंट की मरम्मत के लिए डिज़ाइन किया गया है. कॉर्निंया प्रत्यरोपण के बारे में डॉ बंदना तिवारी ने बताया की एक कॉर्निंया प्रत्यरोपण में रोगी के रोगग्रस्त कॉर्निंया को शल्य चिकित्सा से हटाकर इसे दान किए गए कॉर्निंयल उत्तक के साथ बदलना शामिल है | डॉ बंदना ने कहा की गर्मी के दिनों मेंऔसतन लोग वातानुकूलित कमरे में प्रतिदिन लगभग घंटे खर्च कर रहे होंगे , रेटिनल लेज़र फोटो कोगुलेशन नेत्र रोग विशेषज्ञयों द्वारा रेटीना से सम्बंधित बिभिन्न विकारों के ईलाज के लिए उपयोग की जानेवाली उपचार की एक विधि है. विकट्रोक्टमि के बारे में डॉ तिवारी ने बताया की यह एक विशेषज्ञ द्वारा की जाने वाली एक सर्जिकल प्रक्रिया है . पूर्वी भारत में पहली बार विश्वस्तरीय मशीन एवं ऑपरेशन थिएटर एक हीं छत के निचे उपलब्ध है | अब बिहारवासियों कोआँखों के उपचार के लिए नेपाल एवं चेन्नई जाने की आवश्यकता नहीं है. दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल बिहार हीं नहीं उप्र, बंगाल ,एवं झारखण्ड के नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित होगा .