Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत छातुपाड़ा ग्राम में रिश्तो को तार-तार करते हुए एक खूनी घटना प्रकाश में आई है। घटना के संबंध में रतनी रानी पति सोनवा देहरी ग्राम बाबू पाड़ा ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसकी छोटी बहन बेसकी रानी की शादी मेघु देहरी पिता मंगलेश्वर देहरी ग्राम छातुपाड़ा के साथ हुई थी। क्योंकि उन दोनों बहनों का कोई सहोदर भाई नहीं रहने के कारण मेघु देहरी को घर जमाई के रूप में में रखा गया था। शादी के कुछ समय के बाद ही उसकी बहन एक सप्ताह पहले अपने पति को छोड़कर बाहर काम करने चली गई। वह भी अपने ससुराल बाबू पाड़ा में रहती है और गए बगाहे अपनी मायके छातुपाड़ा जाती है। इसी क्रम में जब वह अपने मायके छातु पाड़ा गई तो 2 मई की रात छोटी बहन का पति मेघु देहरी उसके साथ छेड़खानी करने लगा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस संबंध में गांव में पंचायती भी हुई जहां मेघु देहरी ने अपनी गलती को मानते हुए भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने का वचन दिया। 3 मई को वह अपने ससुराल वापस आ गई जहां शाम को उसकी मां ने फोन पर बताया कि उसके पिता चांदू देहरी घर वापस नहीं आया है और ना ही मेघु देहरी ही वापस आया है। परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु पिता का पता नहीं चला। 5 तारीख को गांव की एक ग्रामीण महिला जब जलावन लाने के लिए पहाड़ी के ऊपर गई तो उसने वहां पर उसके पिता चंदू देहरी की लाश देखी और आकर घर में सूचना दी। क्योंकि मेघु देहरी ने कहा था कि यदि तुम मुझसे विवाह नहीं करोगी तो तुम्हारे पिताजी को जान से मार देंगे । रतनी रानी के बयान पर शिकारी पाड़ा थाने में सुसंगत धाराओं में कांड संख्या 40/24 दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में लगी हुई है।