अवैध खनन मामले में दाहू यादव के बेटे राहुल ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: साहिबगंज में एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में दाहू यादव के बेटे राहुल यादव ने ईडी कोर्ट में न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंगलवार को सरेंडर कर दिया। हाई कोर्ट के आदेश पर उसने ईडी कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद कोर्ट ने उसे 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। हाई कोर्ट ने उसे निर्देश दिया था कि वह ईडी की विशेष अदालत में उपस्थित हो और अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखें।
ज्ञात हो की अवैध खनन मामले में ईडी ने समन जारी कर प्रार्थी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था। इसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ नन बेलेबल वारंट जारी किया था। जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी। याचिका में उनकी ओर से कहा गया था कि वह ईडी को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार है। जब कोर्ट उन्हें उपस्थित होने के लिए तिथि निर्धारित करेगी उस समय उपस्थित हो जाएंगे।