Amresh Kumar
झुमरी तिलैया: झुमरी तिलैया नगर वासियों ने महाराणा प्रताप चौक एवं सुभाष चौक पर फ्लाई ओवर / राउंड अबाउट के निर्माण हेतु परियोजना प्रबंधक, NHAI, परियोजना कार्यान्वयन इकाई, हजारीबाग, को आवेदन के माध्यम से शहर वासियों को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराते हुए अपनी मांग रखी। झुमरी तिलिया निवासी अमरेश कुमार ने बताया कि सहयोगी श्री प्रमोद कुमार अजय अग्रवाल एवं शंकर साहू की मदद से लगभग 200 शहर वीडियो के हस्ताक्षर के साथ स्थानीय सांसद सह शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार माननीया श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, NHAI के परियोजना प्रबंधक, हजारीबाग, NHAI रांची कार्यालय व संबंधित विभाग के मंत्री, भारत सरकार, माननीय श्री नितिन गडकरी जी को ईमेल के जरिए दिनांक 2 जनवरी 2024 को आवेदन की कॉपी भेजी गयी।
ज्ञात हो की NH-20 / NH -31 बरही – कोडरमा इकाई मैं सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। महाराणा प्रताप चौक एवं नेताजी सुभाष चौक के आस – पास अवस्थित और इसके आस – पास घरों में रहने वाले हजारों लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ता है। ज्ञात हो कि दोनों मुहाने पर बच्चों के दो-दो स्कूल चलते हैं। विशेषकर महाराणा प्रताप चौक के पास अवस्थित दोनों स्कूलों में लगभग ढाई हजार से अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं। झुमरी तिलैया शहर से सटे इस संकट मोचन कॉलोनी में प्रवेश करने के लिए NHAI द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से सारे लोग / वहान one way traffic वाले रास्ते से उल्टा चलकर wrong side से ही संकट मोचन कॉलोनी में प्रवेश करने को विवश है। जिस कारण आए दिन छोटी- बड़ी दुर्घटना घटती रहती है और यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है।
ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क चौड़ीकरण से संबंधित डीपीआर तैयार करने वाली संस्था से यह प्लानिंग के स्तर पर बहुत बड़ी भूल हुई है। पूर्व में भी इसी सड़क पर इंदरवा चौक एवं सीडी कॉलोनी से बिशनपुर रोड जाने वाले रास्ते चौक पर कोई फ्लावर निर्माण नहीं किया जा रहा था। परंतु स्थानीय लोगों के विरोध एवं मांग के बाद NHAI द्वारा फिलहाल फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है।