दारू प्रखंड स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में चिरुवा बना विजेता और इरगा उपविजेता

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandesh Desk

हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा टोनी जैन के द्वारा आयोजित  प्रखंड स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का समापन शानदार रहा। इस टूर्नामेंट में पंचायत स्तरीय जितनी भी टीम  थी, सभी टीम ने शानदार खेल दिखाए ,खिलाड़ियों के अंदर खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह है। वह खिलाड़ी जिला टीम और प्रदेश टीम के साथ-साथ देश के टीम का भी नेतृत्व कर सकते हैं। और भारतवर्ष का नाम वॉलीबॉल में दुनिया में फहरा सकते हैं। बस खिलाड़ियों को थोड़ी प्रोत्साहन की जरूरत है। और नियमित रूप से वह अभ्यास कर सके। इसके लिए जिला वॉलीबॉल संघ खिलाड़ियों पर ध्यान दे सकता है।

मैं खिलाड़ियों की भविष्य के लिए और अच्छा खेल सके इसके लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा। इस प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट में आठ पंचायत की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच चीरुवा बनाम इरगा के बीच खेला गया, मैच के पहले दो राउंड में  दोनों टीमें बराबर थी। मैच के तीसरे फाइनल  राउंड में चीरुवा ने इरगा को 25—18 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच के मुख्य अतिथि टोनी जैन ने विजेता टीम के कप्तान दीपक कुमार और उपविजेता टीम के कप्तान आशिक खान को शील्ड तथा नगद राशि तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया। शेष भाग लेने वाली 6 टीमों को भी वॉलीबॉल तथा नेट और मेडल देकर सम्मान किया। मैच के दोनों रेफरी योगेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार जिन्होंने बहुत ही अच्छे खेल का निष्पादन कराया। उन्हें भी मेडल देकर पुरस्कृत किया, मौके पर कुंवर  मनोज सिंह, सुरेश प्रसाद,रंजीत कुमार सिंहा, डॉ वसंत नारायण ,ज्योत्सना देवी ,पूनम मिश्रा, लीलावती देवी ,मनोज सिन्हा, सोनू गुप्ता ,शेखर गुप्ता, निर्मल साहू, किशोर गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद, अविनाश कुमार, प्रदीप प्रसाद ,मुकेश शाहा, दशरथ प्रसाद ,सीताराम प्रसाद ,रामचरण प्रसाद बाबूलाल साह,सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।