Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झुनकी ग्राम में डायन बिसाही का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता अकीना बीबी पति खुर्शीद मियां ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसके घर के परिसर में जामुन का एक पेड़ है जिसका फल सारे गांव वाले खाते हैं। बगल में पड़ोसी मानिक मियां का परिवार रहता है। आज दिनांक 12/06/2024 को अपराह्न लगभग 3 बजे जब मैं अपने पेड़ से जामुन तोड़ रही थी तो मानिक मियां पिता स्व युनूस मियां और उसके दोनों बेटे सनाउल अंसारी और लादेन अंसारी आकर गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि तुम डायन हो । तुम डायनगीरी करके मेरे परिजनों को परेशान करती हो। ऐसा कहकर उनलोगो ने लाठी डंडे से मुझ पर हमला कर दिया जिससे मेरा माथा फूट गया और पूरे शरीर में गंभीर चोटे आई। मुझे बचाने मेरा बेटा अब्दुल कलाम बीच बचाव करने आया तो उसे भी मारकर जख्मी कर दिया। अकीना बीबी ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। और घायलों को बेहतर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया है।
3 Attachments • Scanned by Gmail