Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा: सड़क पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं सड़क पर बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की जानकारी हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह में शिकारीपाड़ा पुलिस ने आज क्षेत्र के बेना गाडियां कौवामहल हाटपाड़ा, मलूटी, सरस डंगाल, बरमसिया पत्ता बाड़ी, मोहल पहाड़ी में जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी उमेश राम ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट लगाकर चलें तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दो पहिया वाहन ना चलाने दे। उन्होंने हेलमेट ना पहनने पर प्रथम बार ₹1000 जुर्माना तथा दूसरी बार ₹2000 जुर्माना और इसी तरह यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर लगने वाले जुर्माना के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बतलाया । उन्होंने बड़ी बारीकी से लोगों को समझाया कि हमेशा निर्धारित गति में ही वाहन परिचालन करें क्योंकि 5 मिनट जल्दी पहुंचने के चक्कर में जब दुर्घटना होती है तो लोगों को महीनों भोगना पड़ता है । यही नहीं कभी-कभी तो जीवन भर के लिए अपंगता हो जाती है और यदि दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ पर पड़ता है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
इसके साथ ही समाज में फैले हुए डायन बिसाही कुरीति के प्रति भी उन्होंने लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि डायन बिसाही जैसी कोई चीज नहीं होती और यदि कोई किसी को डायन बिसाही कह कर प्रताड़ित करता है तो कानून में इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने सभी लोगों से समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करने , जागरूकता फैलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।