Eksandesh Desk
बरही/हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत जरहिया गांव में कुछ दिन पूर्व एक विधवा महिला को डायन बिसाही बताकर बाल मुंडन कर अपमानित करने की घटना सामने आई थी। इस घटना के तहत मंगलवार को प्रशासन हरकत में आयी और गांव में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने किया। उनके साथ अंचल अधिकारी अमित किस्कू एवं बीसीओ सह एमओ संजय यादव मौजूद थे। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहले पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी लिया। उसके बाद बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि अंधविश्वास और कुरीतियों के चलते किसी महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करना गंभीर अपराध है। गांव शिक्षित होने के बाद भी अंधविश्वास इस तरह के घृणित कार्य किया गया जो निंदनीय है। यह अपराध है और अपराधी लोग बक्से नहीं जाएंगे। सीओ ने बच्चों और ग्रामीणों को समझाया कि यदि कहीं भी इस प्रकार की गतिविधि हो रही हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। प्रशासन की इस पहल को लेकर ग्रामीणों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने में सहयोग का आश्वासन दिया।