धनबाद : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत, तीन स्तर पर होगी जांच

Ek Sandesh Live States

धनबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर में हुआ है. बता दें कि पोल लगाने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ और मजदूरों की मौत हो गई.

13 लोग आए थे चपेट में

मिली जानकारी के अनुसार कई ठेका मजदूर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर निचितपुर रेल फाटक के पास पोल लगा रहे थे. उसी दौरान करीब 13 लोग 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गए. इनमें से 6 की मौत की डीआरएम ने पुष्टि कर दी है. बाकी लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले पर बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि पोल लगाने का काम बिना इजाजत के चल रही थी. इसकी तीन स्तरीय जांच की जाएगी.

Spread the love