डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में डॉ अनिर्बान ने जीता गोल्ड

360° Ek Sandesh Live Sports


by sunil
रांची :
संत जेवियर्स कॉलेज रांची के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिर्बान गुप्ता ने गुरुनानक स्कूल में आयोजित झारखण्ड राज्य क्लासिक डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में कॉलेज जिम कोच प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में मास्टर 2 क्लास बॉडी वेट 74 किलोग्राम में 152 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड जीता। वहीं इस प्रतियोगिता में कॉलेज रांची के छात्र मानस जयसवाल ने बॉडी वेट 105 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 232 किग्रा वर्ग में सुभम ने भी 170 किलो और आयुष कुमार ने 210 किलो वजन उठाया। विजेताओं ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एन लकड़ा,एसजे व उप प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर,एसजे से मिलकर उपलब्धियां साझा की। कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें शुभकामना संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।