ईडी की बडी कार्रवाई: मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के यहां मिले 25 करोड़

360° Crime Ek Sandesh Live

eksandesh Desk

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोमवार को राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। छापेमारी में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीए सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से अब तक 25 करोड़ रुपये हुआ बरामद। बैंकों के अधिकारी बरामद रुपये की गिनती कर रहे हैं। इस कार्य में कई मशीनें लगी हैं। कुल 12 बक्सों में नोटों के बंडल को अरगोड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के चेस्ट में ले जाया गया है।
इसके अलावा ईडी की छापेमारी में पीपी कंपाउंड स्थित तेजस्विनी अपार्टमेंट में बिल्डर मुन्ना सिंह के फ्लैट से पांच करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। मुन्ना सिंह मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के करीबी बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह रुपये मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल के हैं।
बताया जा रहा है कि ईडी की यह छापेमारी गिरफ्तार हुए इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में हुई है। ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी, 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।