डी. ए. वी.नंदराज पब्लिक स्कूल में संगीत एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma

Ranchi : डी. ए. वी.नंदराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मातृदिवस के अवसर पर कक्षा नवम से बारहवीं तक के छात्रों के लिए संगीत एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके माध्यम से बच्चों ने अपनी माँ के प्रति भावनाओं को व्यक्त किया।इस अवसर पर प्री-नर्सरी से प्रेप के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन गया।जिसमें उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से माँ के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्ति किया।संगीत प्रतियोगिता के ग्रुप ए में सुभा सेठ और श्रेया गुप्ता ने प्रथम, इंशा इकबाल और अदिति ने द्वितीय एवं रिद्धि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ग्रुप बी में अभिषेक राज ने प्रथम, शुभोश्री बनर्जी और निष्ठा प्रिया ने द्वितीय एवं शुभोदीप बनर्जी एवं पायल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में प्रज्ञा प्रखर ने प्रथम, ऋषि राज रवि ने द्वितीय एवं खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में सोमनाथ पचल ने प्रथम, अंजलि कुमारी ने द्वितीय एवं रत्ना प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य श्री रवि प्रकाश तिवारी ने छात्रों को मातृदिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि माँ अपने बच्चों के प्रति जीवन भर समर्पित रहती है।माँ के त्याग की गहरायी को मापना संभव नहीं है और ना ही उसके एहसानों को चुका पाना संभव है लेकिन उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करना हमारा कर्तव्य है।इन्हीं भावों को व्यक्त करते के लिए हम मातृदिवस मनाते हैं।