डीएवी कोयला नगर में अंतर सदनीय भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद: डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सभागार में अंतर सदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सातवीं की छात्रा अन्वी कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान पर विद्यालय की छात्रा सिद्धि कश्यप एवं तृतीय स्थान पर प्राची कुमारी रहीं। ओवरऑल स्थान पर नालंदा सदन विजय घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका नीलोफर गोस्वामी, आर्या सिंह एवं मुनिया साधु खान ने निभाई। वहीं मंच संचालन का कार्यभार विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता विकास ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदन के प्रभारी शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें और बेहतर करने को प्रेरित किया। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के प्रांगण में ही अंतर सदनीय रंगोली कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नालंदा सदन के छात्रों ने प्रथम पुरस्कार पाया। द्वितीय स्थान पर विक्रमशिला सदन रहा। वहीं तक्षशिला सदन तथा वल्लभी सदन क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका विद्यालय के कला शिक्षक इंद्रनील मुखर्जी एवं सचिन कुमार ने निभाई। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्रों की खूबसूरत पेशकश की भरपूर सराहना की एवं आशा व्यक्त किया कि अपने प्रदर्शन को आगामी कार्यक्रमों में बेहतर करेंगे। उन्होंने विद्यालय के सभी सदनों के प्रभारी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं विजेताओं को बधाई दी।