Eksandesh Desk
गुमला: 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारत सरकार के द्वारा देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. सीबीएसई के निर्देशानुसार आज डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स एवं इको क्लब के मेंबर्स ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि स्वच्छता की सामान्य आदतों को अपनाकर हम अपने परिवेश को सुंदर बना सकते हैं. हमारी संस्कृति के अनुसार ईश्वर वहीं वास करते है जहां स्वच्छता होती है. इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक एनसीसी अधिकारी अभिजीत झा ने बताया कि इस अभियान के दौरान विद्यालय परिसर एवं आस पास साफ़ सफ़ाई की गई. एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण भी किया. इस अभियान में लगभग 50 से ज़्यादा कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया.