डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों के लिए रेड डे मनाया गया

Education States

Eksandeshlive Desk

गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल में आज कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों के लिए “रेड डे” मनाया गया. इस अवसर पर सभी विद्यार्थी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं लाल रंग के वस्त्र में उपस्थित थे. बच्चों में लाल रंग के पहचानने के साथ जीवन में उसके महत्व को जाना. प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहु ने बच्चों को लाल रंग के विषय में बताया तथा उससे संबंधित प्रश्न पूछे. उन्होंने रेड डे के महत्व पर जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों को लाल रंग की जानकारी देने के साथ उससे सम्बंधित दैनिक जीवन की वस्तुओं को पहचानने का ज्ञान देना था. इस तरह की एक्टिविटीज बेस्ड लर्निंग से बच्चों पर किताबों का बोझ कम होता है और वे खेल खेल में कई सारी बातें सीखते हैं. इस दिवस को सफल बनाने में श्रीमती सुधा कुमारी, श्रीमती मोनिका कुमारी, श्रीमती निशा जयसवाल, सुश्री छवि कृति,सुश्री सुप्रिया नायक, सुश्री प्रज्ञा पल्लवी, सुश्री हर्षिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.