सीनियर रिपोर्टर दीपक कुमार यादव को किया गया सम्मानित
Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना स्थित डीएवी परमेश्वर पब्लिक स्कूल सेमबो में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीएवी परमेश्वर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की। यह सम्मान समारोह गरीब बच्चों के उत्थान के लिए बेहतर काम करने वाले शिक्षक सहित सामाज सेवा में जुडे लोगोें को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि मेरा मुख्य उदेश्य हैं कि गरीब बच्चों को नि:शुल्क अच्छा शिक्षा देना हैं। कोई भी गरीब बच्चा पैसे के अभाव में शिक्षा से बंचित नही रहे। मेरा प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब बच्चों को शिक्षा दिया जाये।
इस सम्मान समारोह मे दीपक कुमार यादव सीनियर रिपोर्टर सह समाजसेवी को स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार ने अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने पर दीपक कुमार यादव ने कहा कि डीएवी परमेश्वर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार ने जो गरीब बच्चों के उत्थान के लिए नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं। मैं श्री कुमार से बहुत ही प्रभावित हूं। जो गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। हम सभी का परम कर्तव्य हैं कि निर्धन और असहाय बच्चों को मदद करे। स्कूल के तरफ से सम्मानित हुये दीपक कुमार यादव ने डायरेक्टर सुधीर कुमार, प्रिंसिपल सरिता, वाईस प्रिंसिपल स्वाती, लक्ष्मी सहित स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षको को धन्यवाद दिया।