Eksandeshlive Desk
रांची : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीएवी शिक्षा दीप, हेहल पहाड़ टोली विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थापिका नीलम देवी, प्रबंध निदेशक शिवनंदन पाठक, उप निदेशक ब्रजेश पाठक, वरीय शिक्षक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी को सत्र 2023 – 24 में अनुशासन एवं शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर विशिष्ठ अतिथि छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कलावती स्कूल आफ नर्सिंग कमड़े के प्राचार्य विश्वदीपक पांडे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षिका सुग्गी महतो ने की। संस्थापिका नीलम देवी ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिवर्ष विद्यालय में आयोजित की जाती है ताकि शिक्षक,शिक्षिका और बच्चों के बीच एक आदर्श रिश्ता कायम रहे। निदेशक शिवनंदन पाठक ने अपने सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए कहा वैसे अभिभावक जो आर्थिकरूप से कमजोर हैं वे 15 जनवरी तक अपने बच्चों को नि:शुल्क नामांकन करवा सकते है।