डीजल चोर गिरोह के अन्तर्राज्यीय सात अपराधी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: कांके थाना की पुलिस ने भारी वाहनों से डीजल चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फरमान, मनोज कुमार पंडित, मो० आमीर उर्फ मोनू, वसीम, अभिषेक,शहजाद खान सभी यूपी के रहने वाले शामिल है। इनके पास से पुलिस ने वाहनों से डीजल चोरी करने में प्रयुक्त में लाया गया 01ट्रक,01स्कूटी, 01 मोटरसाइकिल, छह: मोबाइल सहित कई सामान को बरामद किया है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 03 जनवरी की रात में कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ में खड़ी भारी दो वाहनों से डीजल चोरी करने की शिकायत मिली थी। इस सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिंंग रोड़ के फोरलेन में खडी वाहन से डीजल चोरी करते अन्तर्राज्यीय वाहन से डीजल चोर गिरोह के सात अभियुक्तो गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने भारी वाहनों से रात में डीजल चोरी करने की बात स्वीकार किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वाहन से डीजल चोरी करने से पहले रोड़ के किनारे खड़ी वाहनों के पास अपनी गाड़ी को खड़ा करते थे। इसके बाद गाड़ी के चालक के सो जाने के बाद रात में डीजल चोरी की घटना का अंजाम देते थे। और फिर चोरी की डीजल को रांची में खपाते थे। इस गिरोह में शामिल सदस्यों ने झारखंड़, बिहार, बंगाल, उडीसा में फैला हुआ है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

Spread the love