डीवीसी कोनार 78 वे  स्थापना दिवस को लेकर तैयार

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

विष्णुगढ़/हजारीबाग: डीवीसी सात जुलाई से लेकर नौ जुलाई तक स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। कोनार परियोजना में मुख्य कार्यालय,स्कूल, हॉस्पिटल,सब स्टेशन, डैम और सीएसआर कार्यालय को लाइट से सजाया गया है तथा प्रवेश पर तोरण द्वार बनाया गया है। साज सज्जा का काम देख रहे सब स्टेशन इंचार्ज प्रवीण सिन्हा और डीएन प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट एरिया को सुसज्जित करने का कार्य अंतिम रूप दिया जा रहा है जो रात तक पूर्ण हो जाएगा। सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 7 जुलाई को डीवीसी झंडे को फहराया जाएगा, केक काटे जाएंगे और रन फार डीवीसी का आयोजन किया जाएगा साथ ही सीएसआर एरिया में रह रहे ग्रामीणों और सेवानिवृत डीवीसी कर्मियों को सम्मानित करने का काम करेगी । सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। पूरे कार्यक्रम पर परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में हो रहा है।