अंधेरे में तार काट कर बार्डर किया था क्रॉस
Kamesh Thakur
रांची: बरियातु थाना की पुलिस ने तीन बंगलादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की बरियातु थाना क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी महिला रह रही है। इस सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर सीटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एक छामापारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरियातु थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड़ स्थित होटल बाली रिसोर्ट में छापामारी कर तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सभी महिलाओं की उम्र लगभग 20-24 वर्ष है। सभी का नाम पता पूछने पर पुलिस को पता चला कि तीन महिला बंगलादेश की रहने वाली है। जो अबैध रूप से रात के अंधेरे में तार काट कर बार्डर क्रॉस किये है। इन तीनों महिलाओं ने पुलिस को बताया कि इनके साथ ओर तीन महिला बांग्लादेश से आयी है। जो रांची में ही मनीषा राय के साथ छिपी हुई है।
पकडी गयी तीनों बांग्लादेशी महिलाओं के नाम और पता पूछने पर इनके द्वारा फर्जी तरीके से भारत में बनाये गये आधार कार्ड दिखाया गया। जिनमे इनका नाम पायल दास,अनिता दत्ता और खुशी लिया गया है। लेकिन जांच करने पर पुलिस को पता चला कि इन सभी का निम्पी बरूआ उर्फ पायल दास,सरमीन अख्तर उर्फ अनिता दत्ता और निपा अख्तर उर्फ खुशी जो अपना नाम बदलकर भारत में रह रही हैं। इनके पास से कुल चार मोबाइल और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। इसके आलावा तीन अन्य बांग्लादेशी महिला फरार है। उसका नाम प्रवीन, झुमा और अख्तर है।