अंजुमन पर समाज के विकास की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है: एसडीओ
NUTAN
लोहरदगा: अंजुमन इस्लामिया के नवनिर्वाचित सदर व सेक्रेटरी तथा पंचायतों से आए मेम्बरान को शपथ दिलाने को लेकर रविवार को उर्स मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें परंपरागत रूप से जामा मस्जिद के इमाम कारी शमीम रजवी द्वारा नवनिर्वाचित सदर अब्दुल रउफ अंसारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जबकि सेक्रेटरी सैयद शाहिद अहमद को हाजी अशरफ खान ने शपथ दिलाई। इससे पहले जामा मस्जिद के इमाम कारी शमीम रजवी ने तिलावत ए कुरान पाक और मस्जिद ए असनी के इमाम कारी हाजी शाहिद फिदायी के जरिए नात ए पाक के साथ शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की गई। सदर व सेक्रेट्री को शपथ दिलाने के बाद प्रत्येक पंचायत से अंजुमन बोर्ड के सदस्यों को इलेक्शन कमिटी के जरिए शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस कप्तान हारिस बिन जमा ने कहा कि कोई भी देश संविधान और कानून से चलता है, अंजुमन इस्लामिया को भी देश के कानून व्यवस्था के तहत कौमी मिल्लत और समाज की बेहतरी के लिए कम करें। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का संपूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंजुमन इस्लामिया के मजलिसे अम्मा, मजलिसे आमला और मजलिसे सुरा है, इसका भी संचालन बेहतर ढंग से हो और समाज के मामलों का निष्ठा पूर्वक निपटारा हो। विशिष्ट अतिथि एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि अंजुमन पर समाज के विकास की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पदाधिकारियों को समाज में व्याप्त कुरीतियों, अशिक्षा को दूर करने को लेकर सार्थक प्रयास करने होंगे। झारखंड अल्पसंख्यक आयोग से सदस्य वारिस कुरैशी ने कहा कि समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नाजिम ए आला अब्दुल जब्बार ने इलेक्शन कमिटी के कन्वेनर अनवर अंसारी, नायब कन्वेनर सहित सभी सदस्यों को सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मुबारकबाद दी। नवनिर्वाचित सदर अब्दुल रऊफ अंसारी व सेक्रेट्री सैयद शाहिद अहमद ने कहा कि समाज के लोगों ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे इसे पूरी तरह से निभाएंगे। मौके पर विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, जूरी कमिटी के नेसार अहमद, सलीम अंसारी बड़े, आबिद हुसैन, युसूफ अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जहुर अंसारी, अल्ताफ कुरैशी, इकबाल खलीफा, असगर अंसारी, हाजी मुमताज अहमद, एनामुल हक आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।