संविधान हमे बराबरी का अधिकार देता है: रेश्मा

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: रविवार को होप कार्यालय छत्तर बगीचा में महिलाओं एवं कैडर के साथ दो दिवसीय कार्यशाला होप और फिमि के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। सामाजिक सुरक्षा योजना के प्रचार प्रसार एवं विशेष कर आदिवासी समुदाय तक उसका लाभ पहुंचाने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन होप एवम फिमी के संयुक्त तत्वाधान में दो प्रखंड के चयनित कैडर का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। आज दूसरे दिन रेश्मा सिंह के द्वारा लोहरदगा जिले के सेन्हा और लोहरदगा प्रखंड के चयनित कैडरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही। और विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न कानूनों से अवगत कराकर लाभ लोगो तक कैसे पहुंचे को लेकर लोगों को अवगत कराना है। आज भी हमारे क्षेत्र में असुरक्षित पलायन, ट्रेफिकिंग,बाल विवाह, डायन कुप्रथा, अशिक्षा, भेदभाव जैसे मुद्दे देखने को मिलते हैं। लोग अगर सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े रहेंगे तो समाज के कुरीतियों पर भी अंकुश लगाने में आसानी होगी। योजनाओं का लाभ ले कर अपने आर्थिक विकास में भी कार्य कर सकती है और समाज के उत्थान में भी सहयोगी भूमिका निभा सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 2 प्रखंडो के 35 कैडर साथी उपस्थित हैं।