बच्चे एक पौधे की तरह होते हैं: नूतन कच्छप
Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: बुधवार को ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल कुटमू लोहरदगा में 78 वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने फैंसी प्रतियोगिता तथा कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चे बच्चियों ने नृत्य प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है हज़ारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजाद किया। तब जाकर हम कहीं खुली हवा में सांस लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पा रहे हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस आजादी को प्राप्त करने के लिए लाखों माओं ने अपने बेटे को खो दिया हजारों नवयुवक अपना घर बार छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े थे। तब कहीं जाकर आज हमें आजादी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित नूतन कच्छप ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे एक पौधे की तरह होते हैं।जिस तरह पौधे को एक विशेष प्रकार के ज्ञान की जरूरत होती है। उसी प्रकार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उन्हें विशेष प्रकार ध्यान देकर एक अच्छा ज्ञान देकर सभी सभी गुणों से संपन्न एक अच्छा विद्यार्थी तैयार किया जाता है। देश की सेवा करते हैं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रश्मि उरांव और आरवी तिर्की दित्या राही और प्रियांशी सहदेव, दिव्यांशु कुमार, अर्पित कुमार, सुधांशु खेरवार ने संयुक्त रूप से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान संयुक्त रूप से प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा का पांचवी की कीर्ति कुमारी और अनुष्का कुमारी चतुर्थ के बालक बालिका तथा कक्षा तृतीय के बालक बालिकाओं के समूह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता, नूतन, पूजा मिंज, किरण, ज्योति लकड़ा, खुशबू कुमारी, ऐना मिंज, रजनी कुमारी और मैरी कुजूर की भूमिका निभायी।