नए डायलॉग्स के बावजूद मेकर्स को राहत नहीं, फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची आदिपुरुष

Entertainment

साल 2023 की मोस्ट अवेटेट फिल्मों में से एक आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज से पहले इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थी. हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले भी इसके VFX और लुक्स को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. जिसके  बाद फिल्म निर्माताओं ने VFX मे काफी काम किया लेकिन वो काम भी लोगों को पसंद नहीं आया.

फिल्म रिलीज के बाद कई डायलॉग्स पर भी लोगों ने विवाद किया. जिसके बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने विवादित डायलॉग्स में बदलाव किया. इस बदलाव के बाद मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर कुछ कमाल करेगी लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है.

7 दिनों में फिल्म ने की इतनी कमाई

आदिपुरुष की शुरुआत भारत में काफी अच्छी हुई, फिल्म ने महज तीन दिनों में 220 करोड़ रुपए कमाए. इसके बाद फिल्म की कमाई में अचानक गिरावत आई और चौथे दिन फिल्म ने 16 करोड़ और 5वें दिन 10.80 करोड़, 6वें दिन 7.50 करोड़ और 7वें दिन 5.50 करोड़. ऐसे में भारत में फिल्म की कुल कमाई 260.55 करोड़ रुपए पहुंच गई है. लेकिन फिल्म को भारी भरकम बजट से बनाया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप कर जाएगी.