Eksandeshlive Desk
बडकागांव: बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत हरली पंचायत के डम्हाडीह गांव मे , दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपसी क्लेश में रविवार रात को देवर अनिल पांडे ने भाभी राधा देवी के पेट में छुरा घोप दिया जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं घटना में दरिंदा अनिल पांडे ने दोनों भतीजे को भी नहीं छोड़ा और छुरा घोप कर और कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 45 वर्षीय अनिल पांडे अपने 23 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। 38 वर्षीय राधा देवी पति विकास पांडे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतिका के दोनों पुत्र 20 वर्षीय सूरज कुमार एवं 18 वर्षीय विशाल कुमार जो गंभीर रूप से घायल है । दोनों का इलाज रांची हॉस्पिटल में किया जा रहा है। सूरज के पेट का अंतड़ी बाहर आ गया । घटना के समय राधा के पति विकास पूजा पाठ के लिए दूसरे मंदिर में गए थे। वही गंभीर रूप से घायल विशाल ने , मंदिर में भजन कीर्तन करने गई अपनी दादी को जाकर जानकारी दी l दादी से कहा की चाचा ने मां को और भैया को चाकू से मार दिया है। इस दौरान मंदिर में अधिक साउंड होने के कारण हो हल्ला होने व घटना की जानकारी नहीं मिल पा रही थी और घटना का अंजाम देने के बाद अनिल पांडे अपनी पत्नी पूजा कुमारी के साथ नदी की ओर से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए हजारीबाग ले गई। परंतु डॉक्टर ने राधा देवी को मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि शनिवार को अनिल और विकास पांडे के परिवार के बीच मारपीट मामले को लेकर पुलिस मामले का समाधान करवाई थी। रविवार देर शाम तकरीबन 7:30 बजे, भी पुलिस डमहाडीह गांव पहुंच कर दोनों के बीच सुलह कराई थी। परंतु 1 घंटे के बाद शराब के नशे में अनिल पांडे घर आए और अपनी पत्नी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
घायलों के आर्थिक सहयोग के लिए लोगो ने हाँथ बढाया
विकास पांडे का परिवार अत्यंत गरीब है जिसके कारण उनके दोनों पुत्र के इलाज के लिए प्रबुद्ध लोग सामने आए और सहयोग किये जिसमें पुलिस, पत्रकार ,प्रबुद्ध जनों ने बढ़ चढ़कर आर्थिक रूप से सहयोग करने का प्रयास किया। दोनों का इलाज रांची रिम्स हॉस्पिटल में हो रहा है स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
घटना को लेकर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि अनिल पांडे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर राधा देवी की हत्या एवं दो अन्य युवक राधा देवी के दोनों पुत्र को छूरा एवं कुल्हाड़ी से हमला कर कर देने का गंभीर आरोप पर पुलिस केस किया गया है। शांति विधि व्यवस्था को लेकर घटना स्थल पर पुलिस तैनात की गई है।