mustaffa
रांची : कांके प्रखंड के अंतर्गत उरूगुटू गांव स्थित लैम्पस लि० परिसर में सोमवार को खरीफ फसल हेतु राज्य योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन कांके प्रखंड उप प्रमुख अंजय कुमार बैठा,विधायक प्रतिनिधि प्रताप भूषण,जिप सदस्य पश्चिमी सुषमा देवी व जिप सदस्य पूर्वी संजय कुमार महतो,कांके प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास,लैम्पस लिङ्म अध्यक्ष वासुदेव पाहन,सचिव आबिद अली अनवर समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से व अन्य किसानों को अनुदानित मूल्य पर बीज प्रदान कर किया। उप प्रमुख अंजय कुमार बैठा ने कहा कि खरीफ फसल हेतु राज्य योजना के तहत 50% अनुदानित दर पर प्रमाणित धान बीज हाइब्रिड किस्म का किसानों को मुहैया कराई जा रही है। ताकि किसानों को इसका समुचित लाभ मिल सके। वहीं जिप सदस्य संजय कुमार महतो ने कहा कि किसानों को सस्ते दर व उचित समय पर उन्नत बीज मुहैया कराने के उद्देश्य से उक्त योजना लाई गई है। किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना का लाभ उठाकर बीज की खरीदारी करें। मौके पर समाजसेवी लाल अमननाथ सहदेव,राजू नायक, मनोज महतो, लैम्पस के पूर्व अध्यक्ष बरतु पाहन, शमीम अंसारी आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।