धान रोपाई के दौरान ठनका गिरने से महिला की मौत, युवती घायल

States

Eksandeshlive Desk

डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के बांकीशोल में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें खेत में काम कर रही सुभाषिनी नायक (44 वर्ष) की मौत ठनका गिरने से हो गई। सुभाषिनी अपने पति विष्णु नायक के साथ खेत में धान रोपाई कर रही थी जब यह हादसा हुआ।

इस दौरान, पास में काम कर रही युवती आरसू मार्डी (22 वर्ष) आंशिक रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक सुभाषिनी नायक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि सुबह का मौसम ठीक था और हल्की बारिश के बाद सुभाषिनी खेत से धान रोपाई के लिए बिचड़ा उठाने गई थी। अचानक ठनका गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love