धनबाद जन चेतना मंच की घोषणा, केदारनाथ मित्तल अध्यक्ष व  अमरेश सिंह बने महासचिव

States

Eksandeshlive Desk

धनबाद:  नवगठित धनबाद जन चेतना मंच की घोषणा मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री सह  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा झारखंड  के समक्ष प्रबुद्ध सम्मेलन में की गई। मंच के महासचिव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश  सिंह ने बताया कि नवगठित जन चेतना मंच अपने नवीनतम एजेंडा व प्रयासों से धनबाद का कायाकल्प करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी झारखंड  बाबूलाल मरांडी ने धनबाद चेतना मंच के झारखंड के बहुत ही महत्वपूर्ण शहर धनबाद के विकास के मद्देनजर हर महत्वपूर्ण एजेंडा को हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया है। मंच के प्रमुख एजेंडा के लिए शहर के प्रबुद्धजनों से, धनबाद के सभी विधानसभा के जनता से, छात्र-छात्राओं से धनबाद का नए रूप से सर्वांगीण विकास साथ ही धनबाद वासियों के विभिन्न सुविधाओं जैसे एयरपोर्ट, फ्लाईओवर,ट्रेन, चिकित्सा, शिक्षा, प्रदूषण के समाधान के लिए मंच द्वारा बनाए गए लॉन्ग टर्म प्रोग्राम एवं शॉर्ट टर्म प्रोग्राम की विस्तृत एवं विशेष रूप से सामूहिक  चर्चा कर सभी से राय मशविरा, विचार विमर्श लेकर  त्वरित प्रयासों से बने एजेंडा के माध्यम से, हर संभव प्रयास कर धनबाद का विकसित रंग रूप धनबाद की जनता,राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की मदद से त्वरित गति से बदला जाएगा। यह एक अभूतपूर्व जंग चेतना द्वारा सरकार का ध्यान आकर्षित कर विकसित एवं सुनहरा धनबाद की दिशा में कार्यान्वन किया जाएगा। जन चेतना मंच के अध्यक्ष  केदारनाथ मित्तल, महासचिव अमरेश  सिंह, सचिव संजीव  बीयोत्रा, तथा वाइस प्रेसिडेंट नंदलाल अग्रवाल, गोपाल कटेसरिया, सुरेंद्र अरोड़ा और सोमनाथ प्रुथि है। मंच के कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं मंच के कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।i