RAJU CHAUHAN
धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित FCI माल गोदाम में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाड़ा बढ़ाने को लेकर हुए विवाद के दौरान अचानक फायरिंग हो गई। इस गोलीबारी में ट्रक चालक श्रवण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मजदूर और ट्रक चालक भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। इसी बीच ठेकेदार संजय सिंह का पुत्र कुणाल सिंह अपने दो बॉक्सरों के साथ मौके पर पहुंचा और बिना किसी बहस के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में श्रवण यादव के दाहिने जांघ में गोली लगी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। फायरिंग के बाद गुस्साई भीड़ ने दो लोगों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, 13 कारतूस और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस फायरिंग के पीछे FCI गोदाम के ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार संजय सिंह और उनके पुत्र कुणाल सिंह का हाथ है। बताया जा रहा है कि उन्हीं के इशारे पर हथियारबंद लोग मौके पर पहुंचे और गोलियां चलाईं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
