Eksandeshlive Desk
धनबाद : धनबाद के राजगंज में श्री श्री 108 आनन्दमयी धाम रटन्ती काली मंदिर में माघी काली पूजा धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूजा-अर्चना के उपरांत शुक्रवार को खिचड़ी भोग महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें आस पास के दर्जनों गांव से हजारों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण किया।आचार्य पंडित राजेश चक्रवर्ती व सहयोगी दिनेश चक्रवर्ती द्वारा गुरुवार मध्य रात्रि को मांं काली का अधिवास, देवी की षोडशोपचार पूजन, हवन, बलिदान, पुष्पांजलि, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रत्नती काली पूजा समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।