Eksandeshlive Desk
धनबाद: शुक्रवार दोपहर आई तेज आंधी-बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों पर असर डाला। भूली B ब्लॉक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा बनाया जा रहा भव्य पंडाल, जिसकी पूरे जिले में चर्चा थी, आंधी-बारिश में धराशायी हो गया। हालांकि, माँ दुर्गा की कृपा से किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई। इस वर्ष पंडाल को बालाजी मंदिर का रूप दिया जा रहा था।
इसी तरह, बैंक मोड़ स्थित मटकुरिया में दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया गया आकर्षक लाइट गेट भी आंधी-बारिश में गिर पड़ा। गेट गिरने से धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग घंटों बाधित रहा। मौके पर पहुँची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से मलबा हटाया गया और यातायात को बहाल किया गया।
आंधी-बारिश से भले ही पूजा समितियों को भारी नुकसान हुआ हो, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होना बड़ी राहत की बात रही।
