by sunil
रांची : झारखंड कांग्रेस भवन रांची मे जिला अध्यक्ष राकेश किरण महतो की अध्यक्षता मे अवाम विशेष अथिति कार्यालय प्रभारी, अमूल्य नीरज खालको, संगठन मंत्री रविन्द्र सिंह, प्रवक्ता राकेश सिन्हा की उपस्थिति मे समाज सेवी सह झारखंड सरना समिति की उषा खलखो के साथ अन्य सामाजिक महिला कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस पार्टी के निति सिंधांतो से प्रभावित हो कर कांग्रेस का दामन बुधवार को थामा। मौके पर उषा खलखो ने कहा की कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो इस देश की संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है और हम आदिवासी महिलाएं आज से इस लड़ाई को मिलकर साथ लड़ेंगे । सभी का जिला अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा की कांग्रेस ना सिर्फ एक पार्टी है बल्कि एक परिवार की तरह है और इस परिवार मे मै सब का स्वागत करता हूं । चंद्र रश्मि जिला सचिव सभी महिलाओं को माला पहना कर विधिवत रूप से शामिल करवाने मे सहयोग प्रदान की । इस मौके पर उषा को, नागिया खलखो,कमला टोप्पो नीरा लांगुरी, जसिंता देवी मुंडा, नीरा करे, हेलिना टोप्पो,रोजलिन मुंडा,शीला मिंज अवाम अन्य लोग शामिल हुए।