Kamesh Thakur
रांची: कांके रोड़ स्थित नवीन पुलिस केन्द्र शहीद यूसी झा सभागार में बुधवार को तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी अनुप विरथरे ने दीप प्रज्वलीत कर किया। इस ड्यूटी मीट में एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा सह संगठन सचिव मौके पर मौजूद थे।
मुख्य अतिथि डीआईजी अनूप विरथरे ने अनुसंधान में नये बीएनएसएस के प्रावधानों का अनुपालन डीएनए हेतु साक्ष्यों का संकलन एवं संरक्षण, नाफिस के उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया।
इस ड्यूटी मीट में अनुसंधान की बारीकियां एवं अनुसंधान में वैज्ञानिक सहायता, कम्प्यूटर साक्षरता, श्वान दस्ता के दक्षता की परीक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इस मौके पर संतोष सुधाकर सहायक निदेशक राज्य अंगुलांक ब्यूरो, डॉ० अमित कुमार सहायक निदेशक एफएसएल रांची, असित कुमार मोदी पुलिस निरीक्षक, क्षितिज प्रकाश वैज्ञानिक सहायक, दिलीप कुमार महतो, परीक्षक मंडल एवं दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, सभी जिला से आए प्रतिभागी उपस्थित हुए।