आईसेक्ट विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न

360° Ek Sandesh Live

टंडवा:आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का विधिवत् समापन शनिवार को किया गया।यह कार्यशाला मुख्य रूप से मशरूम की खेती करने की विधी,मशरूम के प्रकार का महत्त्व,मशरूम की प्रजातियां,बाजार में इसकी उपयोगिता एवं इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारों दी गई।शनिवार को कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं छात्र/छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इससे पुर्व कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मशरूम प्रशिक्षक चंचिला कुमार, आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. के. नाईक , कुलसचिव डॉ. मुनीष गोविन्द, कृषि संकायाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार,विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आपसभी से उम्मीद होगी कि आने वाले समय में इस प्रशिक्षण में बताई और सिखाई गई तरकीब को अपनाकर आप अपना तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने सिमरिया डिग्री महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के Ph.D स्कॉलर मिथलेश कुमार एवं प्राध्यापक इतिहास विभाग को एवं प्राध्यापक संतोष कुमार भुगोल विभाग साथ ही वनांचल डिग्री महाविद्यालय,टंडवा के प्राध्यापक अनिल कुमार राणा को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।