छात्र-छात्राए त्रस्त विश्वविद्यालय प्रशासन मस्त: आजसू

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद नारायण से मुलाकात कर उन्हें पीजी के छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेने में हो रही परेशानी से अवगत कराया।
रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा के बीते दो-तीन दिनों से छात्र-छात्राएं एडमिशन फॉर्म भरने को लेकर काफी परेशान है जिसकी अंतिम तिथि 29 जनवरी है। वही बैंक में 26 27 ,28जनवरी को अवकाश है।ऐसे में 29 तारीख को एडमिशन फॉर्म एवं परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में आज भी हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं सुबह से ही परेशान थे शाम 4:00 बजे विश्वविद्यालय का बैंक बंद हुआ और सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। हर एक साल पीजी कैंपस में एडमिशन के लिए एक्सटेंशन काउंटर खोला जाता था जो की इस बार नही खुला है। छात्र आजसू के सदस्य ने मांग किया के पीजी विभाग में एक्सटेंशन काउंटर खोला जाए। एडमिशन लेने एवं फॉर्म भरने की तिथि को 5 दिनों के लिए बढ़ाया जाए। कुलसचिव ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।