सीसीएल ने शुरू की सीसीएल क्वेस्ट

360° CCL Ek Sandesh Live

sunil

Ranchi : सीसीएल ने एक नई पहल के रूप में अपने सोशल मीडिया पर “सीसीएल क्वेस्ट (बूझो तो जानें)” क्विज की शुरुआत निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र की उपस्थिति में की गयी। इस क्विज के माध्यम से खनन, लाइफस्टाइल, स्वास्थ्य इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि इस प्रयास से सीसीएल को ऑनलाइन कम्युनिटी से जुड़ने का और बेहतर अवसर प्राप्त होगा साथ ही साथ इस प्रश्नोत्तरी से ज्ञानवर्धन भी होगा। प्रत्येक माह के अंत में सीसीएल के फेसबुक पेज पर सही उत्तर देनेवालों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस क्विज श्रृंखला के प्रथम भाग में मैराथन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे और मैराथन के बारे में जागरूक किया जायेगा। ज्ञात हो कि आगामी 11 फरवरी को कोल इंडिया के तत्वावधान में द्वितीय कोल इंडिया मैराथन राँची में आयोजित किया जा रहा है। यह मैराथन महिला एवं पुरुष की चार श्रेणी : फुल मैराथन (42.19 किमी), हाफ मैराथन (21.09 किमी), 10 किमी एवं 5 किमी में आयोजित किया जायेगा। विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप कूल 33.12 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों ने इस पहल की तारीफ की है। इक्षुक धावक 28 जनवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस क्विज के शुरुआत में जनसम्पर्क विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।