धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने किया हजारीबाग टाऊन रेलवे स्टेशन का दौरा

Ek Sandesh Live

 रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स तथा यार्ड निर्माण कार्य को निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा का हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन का दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स और यार्ड का निरीक्षण किया तथा संवेदक को कार्य में जल्दबाजी लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। चुकी बरसात अब खत्म हो रहा है इसलिए कार्य में तेजी लाया जाए इसे लेकर उन्होंने सभी लोगों को कार्य को लेकर निर्देश जारी किया। स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर का विकास हो रहा है कोचिंग परिसर और यार्ड बन रहे हैं जबकि कोडरमा से लेकर बरकाकाना तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा इसके बाद ट्रेनों की परिचालन में भी बढ़ोतरी आएगी तथा लंबी दूरी की ट्रेन भी चलेगी। कोचिंग परिसर के निर्माण होने के बाद हजारीबाग से भी ट्रेन चल सकेंगे इसके बाद यात्री सुविधाओं में भी इजाफा होगा। स्टेशन परिसर के अंदर ट्रेन आने के बाद बोगी कहां पर खड़ी होगी इसको लेकर अभी तक स्टेशन परिसर में बॉडी इंडिकेटर नहीं लगा है इस पर भी डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे जल्द लगवाया जाए। फिलहाल हजारीबाग के लोगों को अभी भी दिल्ली कोलकाता एवं अन्य महानगरों के ट्रेनों का इंतजार है इसपर डीआरएम ने आश्वासन दिया की जल्द ही बड़े शहरों के लिए भारत सरकार हजारीबाग को ट्रेन देगी। बहरहाल अब देखना होगा कि कब हजारीबाग के लोगों का यह सपना सच हो पता है।

Spread the love