धनतेरस पर पिपरवार कोयलांचल में हुई तीन करोड़ से अधिक की खरीददारी

360° Business

पिपरवार : धनतेरस पर्व को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में करीब 3 करोड़ रूपए से अधिक की खरीदारी लोगों के द्वारा की गई। धनतेरस को लेकर सुबह में बाजारों में रौनक काफी कम रही, पूरे दिन सामान को सजाकर दुकानदार ग्राहक के आने का इंतजार करते रहे लेकिन शाम होते ही पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बाजारों में धनतेरस की खरीददारी करने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नंबर चौक पर मेला सा माहौल हो गया, चौक पर सजे सभी स्टाल पर महिलाओं की भीड़ एकत्रित हो गई जो अपने पसंद के बर्तन, ज्वेलरी, घरेलू सजावट की सामग्री समेत अन्य तरह की सामग्री की खरीददारी करने में व्यस्त दिखी, इसके अलावा दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन, पचास से अधिक मोटरसाइकिल, स्कूटी, आधा दर्जन से अधिक हाईवा डंपर की खरीददारी किए जाने का अनुमान है।

Spread the love