धनबाद : लम्बे समय से रेलवे ,जिला प्रशासन व बीसीसीएल की भारी उदासीनता की शिकार कुसुण्डा रेलवे स्टेशन के पास रेल फाटक से के .डी .एस.के. बीसीसीएल रेल साइडिंग तक जाने वाली जर्जर व कीचड़युक्त सड़क की अविलंब मरम्मती, हाजरा बस्ती के समीप सड़क पर सुरक्षा हेतु रेलिंग ,तथा गोधर कोलियरी की 6न.वन मे लगी आग को बुझाने की मांग को लेकर छोटा खरिकाबाद निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश धारी द्वारा रेल फाटक के समीप कीचड़ में एक दिवसीय धरना का प्रारम्भ कर संबधित विभाग की कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए एक अनोखा आंदोलन की पहल की है । इस आंदोलन में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं। उनके धरना पर बैठने से बीसीसीएल की कुसुण्डा रेल साइडिंग मे कोयला परिवहन कर रही कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई हैं। इस आंदोलन की पूर्व सूचना उन्होने पूर्व में उपायुक्त , डी आर एम, एसडीओ, एस एस पी, धनबाद, तथा थाना प्रभारी केन्दुआडीह, कुसुण्डा महाप्रबंधक समेत पी डब्ल्यू डी, आर. सी. डी. धनबाद को दी हैं।