बरगांवा श्री शिव हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 को, आयोध्या से अक्षत व कलश पहुंचा बरगांवा

360° Ek Sandesh Live Religious


नामकुम: बरगांवा शिवनगर स्थित नवनिर्मित श्री शिव हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार मंदिर परिसर में मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता मेंं बैठक हुई। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को भव्य रूप से आयोजित करेगी, इसे लेकर एक हजार की संख्या में महिलाएं गाजे-बाजे के साथ कलश लेकर नगर भ्रमण करेगी। मंदिर में पुजारी मुकेश भास्कर द्वारा वेदी पूजन सह महाभण्डरा का आयोजन किया गया है। बैठक में विनय, चंद प्रकाश मिश्रा, अमोद कुमार, रामदयाल गोप, मनमन कुमार, विकास कुमार मनोज कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य उपस्थि रहें।
वहीं दूरी ओर योध्या नगरी से पहुंची अक्षत व कलश श्री शिवेश्र हनुमान मंदिर बरगांवा प्राचीन शिव मंदिर पतरा टोली पहुंचा। इस मौके पर आशा देवी, ममता देवी, गुड़ी देवी, सुनीता देवी, चंचला देवी, सीमा देवी सहित अन्य शामिल थे।