Eksandeshlive Desk
पिपरवार : प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के द्धारा पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बिलारी चौक के निकट दो हाइवा डंपर में आग लगाने की घटना को लेकर पिपरवार थाना में 6-7 अज्ञात टीएसपीसी नक्सली के खिलाफ कांड संख्या 55 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस आग लगाने की घटना को पिपरवार पुलिस ने गंभीरता से लिया है, इस घटना में शामिल टीएसपीसी नक्सली की तलाश में पिपरवार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस मामले की जांच को लेकर पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो सशस्त्र बल के जवान के साथ कल्याणपुर पेट्रोल पंप पहुंचे, जहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पिपरवार पुलिस को आगजनी की घटना से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। इधर पुलिस के गशती दल बढ़ाने के बाद आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र से पिपरवार क्षेत्र के सीएचपी परियोजना तक होने वाली जय मां अंबे कंपनी के द्वारा कोयला ढुलाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।