धोखाधड़ी करने वाले डाकपाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा: केरसई थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में कार्यकर्त डाकपाल को पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा।

सिमडेगा एसपी एम अर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि केरसई थाना क्षेत्र के डाईरटाड निवासी रीता देवी ने लिखित आवेदन देकर केरसई थाना को बताया कि केरसई डाकघर मे डाकपाल के पद पर कार्यरत मनोज प्रसाद वर्ष 2015 में वादिनी के पति से डाकघर में फिक्स डिपोजिट करने के नाम पर कुल 80000 रुपए लिया था। इसके साथ ही अन्य 12 लोगो से कुल मिलाकर 415000 लिए। जिसका बहुत दिनों तक ये बॉण्ड पेपर नहीं दिये। लोगो के दवाब देने के बहुत दिनों बाद इनके द्वारा अल्केमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड का बॉण्ड पेपर दिया गया। जिसका परिपक्ता तिथि के चार साल बाद भी इसके द्वारा वादिनी एवं अन्य लोगो का उसका पैसा वापस नही किया जा रहा है। तथा टाल मटोल किया जा रहा था। इस प्रकार मनोज प्रसाद के द्वारा लोगो को डाकघर में पैसा निवेश करने के नाम पर पैसा लेकर उनका पैसा फर्जी तरीके से किसी गलत जगह निवेश किया गया एवं उनका पैसा भी वापस नहीं किया जा रहा था जिसके आधार पर केरसई थाना कांड सं0 23/2025 दर्ज कर मनोज प्रसाद को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Spread the love