धू-धू कर जला नेगजॉन कार

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

Ranchi : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र स्थित विकास चौक के पीछे करम टांड़ मैदान में खड़ा टाटा नेगजॉन कार में रात्रि ढाई बजे के लगभग आग लग गई। सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोगों ने बुझाने की कोशिश की परंतु कार पूरी तरह से धू-धू कर जल गया। इस संबंध में सोनू कुमार साहू ने बीआईटी थाना में लिखित शिकायत की है। सोनू कुमार साहू किराए के मकान में विकास चौक में रहता है। साथ ही वह मूल रूप से ओरमांझी के पांचा का रहने वाला है।

सोनू कुमार साहू ने बताया कि उक्त कार उसके दोस्त मनोरंजन शर्मा की है। उक्त गाड़ी को अपने दोस्त से मांग कर मंगलवार को लाया था,और उक्त मैदान में लगा कर अपने किराए के मकान में जा कर सो गया। तीन बजे के लगभग किसी ने उसे गाड़ी में आग लगने की बात कही। उसने कहा कि दुश्मनी के कारण कोई व्यक्ति गाड़ी में आग लगा दी। दूसरी ओर थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने कहा कि अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जाएगा।

Spread the love