धवाई टांड़ में आदिवासी लोहरा समाज प्रखंड इकाई की हुई बेठक

Ek Sandesh Live Politics

AMIT RANJAN

कोलेबिरा: प्रखंड क्षेत्र के धवईटांड़ में आदिवासी लोहरा समाज प्रखंड प्रखंडइकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर तिर्की और प्रखंड सचिव अशोक इंदवार के अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर तिर्की और प्रखंड सचिव अशोक इंदवार ने समाज की एकता और शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आदिवासी लोहरा समाज के सभी भाई-बंधु गण आप सभी कोई एकजुट होकर सुसंगठित रहें, कभी भी, किसी के भी बहकावे में ना आएं। बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दें। शिक्षा से समाज में जागृति आती है। समाज के विकास और कल्याण के लिए हम सदैव तत्पर हैं। हमारे आज के बच्चे शिक्षित होकर कल के भविष्य बनेंगे। आप लोगों को कभी भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो हमें सूचना दें हम यथासंभव आपकी परेशानियां को दूर करने का प्रयास करेंगे। आदिवासी लोहरा समाज आपकी हर सुख दुख में आपके साथ है। आपकी जो भी समस्याएं होगी हम उनके निराकरण करने का प्रयास जरूर करेंगे। एकता में बल होता है इसीलिए सभी कोई एग्जिट होकर संगठित होकर रहें।बैठक में टी टांगर प्रखंड अध्यक्ष कालू इंदवार और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love