20 जनवरी को दिल्ली में होगा बिहार महोत्सव की बैठक

360° Ek Sandesh Live In Depth

आशुतोष झा

पटना: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2003 में पहली बार बिहार महोत्सव का आयोजन करने वाली समिति ने आगामी मार्च महीने में पुनः दिल्ली में बिहार महोत्सव करने का निर्णय लिया है। दिल्ली में बिहार महोत्सव के प्रणेता एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के इज़ेडसीसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में बिहार से सदस्य प्रसाद रत्नेश्वर ने बताया कि इंद्रप्रस्थ में इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर बिहार महोत्सव के आयोजन हेतु आयोजन समिति की पहली बैठक 20 जनवरी 2024 को सरिता बिहार में होने जा रही है। इस बैठक में तिथि, आयोजन-स्थल, अतिथि, कलाकारों, कवियों एवं अन्य प्रतिभागियों पर निर्णय लिया जायेगा। बिहार महोत्सव का आकर्षण बिहार लिटरेचर फेस्टिवल होगा। इसमें बिहार के लेखकों की प्रकाशित कृतियों की प्रदर्शनी के साथ-साथ चुने हुए लेखक-पाठक के बीच संवाद होगा। रत्नेश्वर ने बताया कि पिछले आयोजन में बिहार के चार सौ लोक कलाकारों, केंद्रीय एवं बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, दिल्ली-एनसीआर में निवास करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लिया था।

Spread the love